1. घाव जल्दी भरणा त्रिफला के काढ़े से घाव धोने से घाव जल्दी भर जाता है।
1. पेट में दर्द होने पेट में दर्द होने पर एक चम्मच काले तिल चबाकर ऊपर से गुनगुना पानी पीजिए।
बेर में मैग्नीशियम , पोटेशियम , फॉस्फोरस , कॉपर , कैल्शियम और आयरन और खनिज पदार्थ भी मौजूद होते हैं। इन तत्त्वों से इम्यून सिस्टम मजबूत होता ।…
गुलकंद एक आयुर्वेदिक टॉनिक है। गुलाब के फूल की भीनी-भीनी खुशबू और पंखुड़ियों के औषधीय गुण से भरपूर गुलकंद को नियमित खाने पर पित्त के दोष दूर होते…
मुलहठी , जिसे मुलेठी भी कहते हैं , एक उपयोगी एवं सुपरिचित जड़ी है । मुलेठी की जड़ पेट के घावों को समाप्त करती है , इससे पेट के घाव जल्दी भर जाते है…
हम हमेशा ऑरेंज या संत्रो को बढे चाव सें खाते है पर ऑरेंज या संत्रो के छिलको को फ़ेक देते है पर आज हम जानेगे कि उन फेके हुए छिलके के फ़ायदे
ककड़ी स्वाद में मधुर , मूत्रकारक , वातकारक , स्वादिष्ट तथा पित्त का " शमनकरनेवाली होती है ।
चेहरे को गीलाकर उस पर नारियल तेल लगाएं और रेजर चलाएं । इससे न सिर्फ शेविंग सही तरह से होती है बल्कि रेजर बर्न और ड्राइ त्वचा से बचाता है ।
अरवी के पत्तों में बेसन लगाकर पकोड़े बनाएं। ये वात रोग और जोड़ों के दर्द से राहत प्रदानकरते हैं।
काजू पाचन शक्ति बढ़ाता है। इससे भूख ज्यादा लगती है। आंतों में भरी गैस बाहर निकलती है।
Social Plugin