रक्तदोष से त्वचा पर जब लाल चकत्ते उठे
हों, मुंह की हड्डियां सूज गई हो, दांतों से खून निकल रहा हो, दाद
या बेरी-बेरी रोग हो तो टमाटर का रस दिन में 3-4 बार पीने से लाभ होता है। कुछ सप्ताह
तक रोजाना टमाटर का रस पीने से चर्मरोग ठीक हो जाते हैं।
अंजीर का दूध लगाने से दाद मिट जाते
हैं।
सुपारी
को पानी के साथ घिसकर लेप करने से उकवत और चकत्ते आदि रोग दूर हो जाते हैं। शरीर
की त्वचा पर कहीं भी चकत्ते हां तो उन पर नीबू के टुकड़े काटकर फिटकरी भरकर रगड़ने
से चकत्ते हल्के पड़ जाते हैं और त्वचा निखर उठती है।
नीबू
के टुकड़े को काटकर दाद पर मलने से दाद की खुजली कम हो जाती है और थोड़े ही दिनों
में दाद बिल्कुल मिट जाता है। इसको शुरूआत में दाद पर लगाने से कुछ जलन सी महसूस
होती है। एक कप गाजर का रस रोजाना पीने से त्वचा के रोग ठीक हो जाते हैं। त्वचा के
किसी भी तरह के रोगों में मूली के पत्तों का रस लगाने से लाभ होता है।
Source code : amazon kindle
Source code : amazon kindle
0 टिप्पणियां