पैरों
को कुछ देर के लिए नीबू का रस मिले पानी में डुबोकर रखें। पैरों पर पके हुए केले
का गूदा लगाएं। आधे घंटे बाद कुनकुने पानी से धो दें।
20 ग्राम मोम और लगभग इतनी ही मात्रा में
गेंदे की ताजी बारीक-बारीक कटी हरी पत्तियों को एक बर्तन में लेकर धीमी आंच पर
गर्म कीजिए, कुछ देर में मोम पिघलने लगेगी और साथ
ही पत्तियों का रस भी मोम के साथ घुल मिल जाएगा।
जब
मोम पूरी तरह से पिघल जाए,
हल्का हल्का खौलने लगे, बर्तन को नीचे उतार दीजिए और ठंडा होने
दीजिए।
मोम
को सोने से पहले पैरों की बिवाइयों पर लगाइए। दिन में भी इस मोम को लगाकर मोजे पहन
लें, पैरों की बिवाइयों या कटे-फटे हिस्से
दो दिन में ठीक होने लगेंगे।
Source code : amazon kindle
Source code : amazon kindle
0 टिप्पणियां