लहसुन की कच्ची कलियों का 20-30
बूंद रस एक गिलास दूध में मिलाकर देने
से कीड़े मरकर शौच के साथ बाहर निकल आते हैं।
बेल के पके फलों के गूदे का रस या जूस
तैयारकरके पिलाने से पेट के कीड़े
मर जाते हैं।
कच्चे पपीते के दूध को बच्चों को देने से पेट
के कीड़े मर जाते हैं और बाहर निकल आते हैं। प्रतिदिन रात को
आधा चम्मच रस का सेवन तीन दिनों तककराया
जाए तो पेट के मि मर जाते हैं।
पेट में कीड़े होने पर 1
चम्मच हल्दी चूर्ण रोज सुबह खाली पेट एक सप्ताह तक ताजे पानी के साथ लेने से कीड़े खत्म हो
जाते हैं।
जीरे की करीब 3 ग्राम की मात्रा दिन में 5 से
6
बार चबाने से पेट के कीड़े मर जाते
हैं। कच्चा जीरा पाचन भी दुरुस्तकरता है और गर्म प्रति का होने की वजह से कीड़ों को मार देता है।
कच्चे नारियल को चबाते रहने से भी पेट
के कीड़े मर जाते हैं।
परवल और हरे धनिया की पत्तियों की समान
मात्रा (20 ग्राम प्रत्येक) लेकर कुचलकर और चौथाई लीटर पानी में रात भर के लिए
भिगोकर रख दें। सुबह इसे छानकर तीन हिस्सेकर थोड़ा सा शहद
डालकर दिन में तीन बार पीने से पेट के
कीड़े मर जाएंगे।
गोरखमुंडी के बीजों (सूखे फूल) को
पीसकर चूर्ण तैयारकर सेवनकराने से आंतों
के कीड़े मरकर मल के साथ बाहर निकल जाते हैं।
0 टिप्पणियां